अगस्त में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर तीन साल के उच्च स्तर 6.4 फीसदी पर

औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) की वृद्धि दर अगस्त में लगभग तीन साल के उच्चस्तर 6.4 प्रतिशत पर पहुंच गई। विनिर्माण और खनन गतिविधियों में सुधार तथा पूंजीगत सामान के बेहतर उठाव से इसमें उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

RSS Feeds | Business | NDTVKhabar.com