एक्सक्लूसिव इंटरव्यूः केजरीवाल ने अपने वादों पर दिए जवाब
| सवालः आपके 42 विधायक करोड़पति हैं, फिर भी सरकार विधायकों की सैलरी 400 पर्सेंट बढ़ाने की तैयारी में है, आखिर क्यों? सैलरी बढ़ोतरी इस वजह से नहीं होती कि 42 करोड़पति हैं, बल्कि बाकी विधायक भी तो हैं जिनके पास कमाई का कोई जरिया नहीं है और जो सिर्फ अपनी सैलरी के जरिए गुजारा कर रहे हैं। जब पॉलिसी बनाई जाती है तो सबके लिए एक जैसी होती है। अगर किसी के पास ढाई सौ गज का एक प्लॉट है तो वह भी करोड़पति है, लेकिन खर्च के लिए पैसे कहां से आएं। मै इस हक में हूं कि विधायकों को इतनी सैलरी और सुविधाएं मिल सकें ताकि वे अपना खर्च चला सकें। साथ ही उनकी जवाबदेही भी लोगों के प्रति रहे। मैं सभी विधायकों के कामकाज पर नजर रखे हूं। उनके कामों की समीक्षा भी करता हूं। सवालः पूर्ण राज्य का दर्जा के प्रस्ताव विधानसभा में क्यों नहीं पास हुआ, क्या पुलिस और जमीन दिल्ली सरकार के तहत करने की मांग छोड़ दी? ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। यह मामले कोर्ट में चल रहे हैं। कोर्ट ने कहा है कि आपसी तालमेल से काम करें। कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। पूर्ण राज्य के दर्जा और पुलिस के बिना सरकार चलाना बेहद मुश्किल है। सबसे दुर्भाग्य की बात यह है कि पीएम मोदी दिल्ली में हमारे चुनाव जीतते ही बदले की राजनीति में उतर आए हैं। उनका ऐटिट्यूड बेहद गलत है। मैं बीजेपी के कई मंत्रियों से भी मिला, लेकिन सबने यही कहा कि सब कुछ पीएम ऑफिस और मोदी द्वारा संचालित हो रहा है। सवाल: महंगाई पर कंट्रोल क्यों नहीं हो रहा, लोग सब्जियों और दालों के दाम से परेशान हैं। महंगाई के लिए केंद्र सरकार की पॉलिसी सबसे ज्यादा जिम्मेदार हैं। मैंने पता कराया है कि पहले दालों के स्टोर करने के लिए एक मात्रा तक सीलिंग थी, लेकिन इस बार सीलिंग हटा दी गई है। इससे मुनाफाखोरों ने दाल को स्टोर कर लिया है। इससे दालों के रेट बढ़ रहे हैं। महंगाई के संबंध में मैंने पीएम को पत्र भी लिखा है, लेकिन संबंधित मंत्रालय से जो जवाब आया है, वह बड़ा गोलमोल सा है। सब घपला चल रहा है। दिल्ली सरकार अगली बार से बड़े पैमाने पर प्याज और अन्य चीजों को खरीद कर भंडारण करेगी ताकि संकट के दिनों में उसे लोगों को मुहैया करा सके। इस बार हमने छोटे लेवल पर प्याज का स्टॉक किया था। सवाल: वाई-फाई की सुविधा अब तक लोगों को क्यों नहीं मिली? वाई-फाई की सुविधा लागू करने में थोड़ी देरी हुई है। इसे लागू करने में कुछ और भी महीने लग सकते हैं। चूंकि वाई-फाई के लिए मार्केट में कई तरह के मॉडल हैं। सरकार बेस्ट मॉडल के लिए टेंडर करेगी। कई कंपिनयों से बातचीत चल रही है। सवाल: आम आदमी कैंटीन घोषणा की थी अभी तक शुरू नहीं हुई? आम आदमी कैंटीन के लिए फाइनल तैयारी चल रही है अगले तीन से चार महीने के अंदर इसे लागू कर दिया जाएगा। सवाल: दिल्ली में क्राइम बढ़ा है, महिलाओं की सुरक्षा के लिए अपने वादे किए थे। अभी तक सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लग पाए। इतनी देरी क्यों? अगले साल मार्च महीने के अंत तक पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे। जहां तक क्राइम बढ़ने का मामला है तो दिल्ली पुलिस दिल्ली सरकार के पास नहीं है। अगर दिल्ली पुलिस हमारे हवाले कर दी जाए तो क्राइम का रेट कम करके दिखा देंगे। जहां तक महिलाओं की सुरक्षा का मामला है तो मैंने अपने सभी विधायकों को बोला है कि वे मुझे लिस्ट बनाकर देंगे जहां स्ट्रीट लाइटें लगी हैं, लेकिन खराब है या जहां स्ट्रीट लाइटें नहीं है। भले ही वे किसी भी एजेंसी की सड़क क्यों ना हो। दिल्ली सरकार सब पर स्ट्रीट लाइट लगाएगी। सवाल: बिजली पानी के अलावा सरकार लोगों को और क्या सुविधाएं देने की तैयारी में है? बिजली पानी की व्यवस्था दिल्ली में सुधरी है। फ्री पानी की सुविधा देने से दिल्ली में अब हर रोज 3 एमजीडी पानी की बचत होती है। सरकार अब ट्रांसपोर्ट, सड़कें, हेल्थ, एजुकेशन पर फोकस कर रही है। ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए दिल्ली सरकार अब प्लानिंग कर रही है कि बसों को केवल मेन रोड पर ही चलाया जाएगा। अभी कॉलोनियों के अंदर भी बसों के रूट हैं। कॉलोनियों के अंदर 15 सीटों वाली मिनी बसें चलाने की प्लानिंग है। ये फीडर बसों की तरह इस्तेमाल होंगी। इसके अलावा सड़कों को रीडिजाइन करने की तैयारी है। पायलट प्रॉजेक्ट के रूप में 10 सड़कों को चुना गया है। उनकी प्लानिंग इस तरह से की जाएगी ताकि जाम ना लगे। केजरीवाल का यह पूरा इंटरव्यू आप कल हमारे सहयोगी अखबार ‘नवभारत टाइम्स’ में पढ़ सकते हैं। इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें- Minister’s sacking sent out strong message, we will not tolerate corruption, says Arvind Kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने एक मंत्री को भ्रष्टाचार के आरोप में पद से हटाने के बाद हमारे सहयोगी अखबार ‘नवभारत टाइम्स’ को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपने वादों पर सवालों के जवाब दिए हैं। दिल्ली में शानदार जीत मिलने के बाद केजरीवाल ने पहली बार किसी अखबार से बातचीत की है। वीरेंद्र वर्मा के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की खास बातचीत-
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।