दीनानाथ मंगेशकर ने की थीं दो शादियां, दूसरी पत्नी की बेटी हैं लता
|एंटरटेनमेंट डेस्क. लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ मंगेशकर ने गुजराती बहनों से शादी की थी। दीनानाथ मूल रूप से मराठी थे ओर उनकी पहली शादी साल 1922 में गुजरात के थलनेर गांव (तापी नदी किनारे स्थित) की रहने वाली नर्मदाबेन से हुई थी। नर्मदाबेन के पिता हरिदास उस समय गुजरात के प्रसिद्ध जमींदारों में से एक थे और उन्हें नगरसेठ के नाम से जाना जाता था। खास बात यह है कि उस वक्त में एक मराठी और एक गुजराती परिवार में शादी होना बहुत बड़ी बात थी। शादी के चार साल बाद बीमारी के चलते नर्मदाबेन की मौत हो गई थी। इनकी कोई संतान नहीं थी। इसके बाद दीनानाथ ने 1927 में नर्मदाबेन की छोटी बहन सेवंतीबेन से शादी कर ली। शादी के बाद सेवंतीबेन का नाम बदलकर सुधामती हो गया। दीनानाथ और सुधामती की पांच संतानों में चार बेटियां.. लता, मीना, आशा, ऊषा और एक बेटा हृदयनाथ हैं। लता जब 13 साल की थीं, तब उनके पिता दीनानाथ का हार्टअटैक से निधन हो गया। ऐसे बनी हेमा से लता लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था। उनका जन्म का नाम हेमा था, जिसे बाद में उनके पिता ने बदलकर लता कर…