ईमानदार राजनीति से नहीं बढ़े बिजली के रेट: अरविंद केजरीवाल
| बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं करने के डीईआरसी के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को बधाई दी है। सीएम ने ट्वीट करके कहा कि दिल्ली की जनता के लिए यह एक बड़ी राहत है कि बिजली के दाम नहीं बढ़ रहे। मैंने आपसे कहा था कि यह संभव है। उन्होंने इसका पूरा क्रेडिट ईमानदार राजनीति को दिया। उधर, दिल्ली सरकार के पावर मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने भी कहा कि ऐसा लगता है कि इस बार डीईआरसी ने दिल्ली की जनता और उसके द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फैसला किया है। हालांकि डीईआरसी ने बिजली के दाम नहीं बढ़ाए हैं, लेकिन सरकार का यह मानना है कि बिजली के दाम और कम हो सकते हैं। सरकार ने डीईआरसी से कहा था कि मीडिया में आई बिजली कंपनियों के सीएजी ऑडिट की प्राथमिक रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए वह बिजली के दाम कम करने पर विचार करे, क्योंकि अब तक इससे संबंधित पार्टियों ने इस रिपोर्ट को लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई है। सरकार का यह भी मानना है कि बिजली कंपनियों ने जिस घाटे का हवाला देते हुए बिजली के दाम बढ़ाने की मांग की थी, उसे भी बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया गया था। इसे पूरी तरह खत्म किया जाना चाहिए।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।