पीड़ित को लॉकअप में डालने पर बाजार बंद
|एक संवाददाता, बुलंदशहर सिकंद्राबाद में पीड़ित कपड़ा व्यापारी के बेटो को रात भर हवालात में रखने और आरोपी को छोड़ने के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर पुलिस विरोधी नारेबाजी कर सीओ सिकंद्राबाद को हटाने की मांग की। सिकंद्राबाद के कपड़ा व्यापारी सुनील तायल की कार घर के बहार खड़ी थी। आरोप है कि बाइक सवार 3 युवक आए और गली तंग होने के कारण कार को हटाने को लेकर बाइक सवारों और कपड़ा व्यापारी के बेटे सुमित के बीच मारपीट हो गई। सुमित को पीटता देख व्यापारी घटना स्थल की तरफ दौड़े और एक हमलावर को पकड़ पुलिस को सौंप दिया। आरोप है कि पुलिस ने व्यापारी के बेटे को ही हवालात में बंद कर दिया और कुछ समय बाद आरोपी को छोड़ दिया। जैसे ही मामले की जानकारी व्यापारियों को लगी तो बाजार बंद कर पुलिस विरोधी नारेबाजी की।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।