चीन का अनोखा रेलरूट, यहां रिहायशी बिल्डिंग के अंंदर से गुजरती है मोनोरेल

चोंगकिंग। चीन के चोंगकिंग के युझोंग में बने मोनोरेल रेल नेटवर्क की ये है लाइन नंबर-2। यहां मोनोरेल रिहायशी बिल्डिंग के अंदर से गुजरती है। हैरत में डालने वाले इस डिजाइन की इंटरनेट पर काफी आलोचना भी हुई। वहीं, कुछ लोगों ने इसे देश का सबसे अनोखा रेल रूट बताया। दरअसल, यहां की जटिल भौगोलिक स्थिति के चलते रेलरूट को ऐसा आकार देना पड़ा।   चोंगकिंग रेल ट्रांसिट चीन के चोंगकिंग की पब्लिक मेट्रो सिस्टम है, जिसको चोंगकिंग रेल ट्रांसिट लिमिटेड कॉर्पोरेशन ऑपरेट करती है। इसके संचालन की शुरुआत 6 नवंबर 2004 में हुई थी। चीन के अलग-अलग हिस्सों में बिछी मोनोरेल लाइनों में से लाइन नंबर-2 खास है। इस पर चलने वाली ये मोनोरेल चीन के पश्चिमी इलाकों के लिए पहली शहरी मेट्रो है।   पहाड़ियों के चलते बनाया ऐसा रेलरूट सिचुआन बेसिन के दक्षिण पूर्व में मौजूद चोंगकिंग डाबा, वुशान, वुलिंग और डालोउन पहाड़ों से तीन ओर से घिरा हुआ है। इसका ज्यादातर हिस्सा पहाड़ियों पर बसा है, जिसकी वजह से इसे 'माउंटेन सिटी' यानी पहाड़ों के शहर के नाम से भी जाना जाता है। इसी भौगोलिक स्थिति के चलते…

bhaskar