घड़ी बनाने पर मुस्लिम बच्चा गिरफ्तार, स्कूल टीचर ने समझ लिया था बम

  ऑस्टिन। अमेरिकी राज्य टेक्सास में घड़ी बनाकर स्कूल लाने वाले एक 14 वर्षीय मुस्लिम स्टूडेंट को अरेस्ट करने से बवाल मच गया है। घटना डलास काउंटी के इरविंग शहर की है। अहमद मोहम्मद नाम का यह बच्चा मैकआर्थर हाई स्कूल में पढ़ता है। सोमवार को अहमद डिजिटल घड़ी बनाकर स्कूल ले गया था। कुछ ही घंटों बाद उसे टेक्सास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और घड़ी के बारे में पूछताछ की। स्कूल अथॉरिटी ने बच्चे को तीन दिन के लिए सस्पेंड भी कर दिया। हालांकि, बाद में उसे छोड़ दिया गया। लेकिन, अब यह मामला मीडिया में छाया हुआ है।   इजीनियरिंग और गैजेट्स में दिलचस्पी रखने वाले अहमद ने बताया कि स्कूल में इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट के तहत वो घड़ी बनाकर लाया था। स्कूल में एक साइंस टीचर ने उसकी तारीफ भी की, लेकिन डेमो के दौरान दूसरी टीचर ने घड़ी में बीप की आवाज सुनी और पुलिस बुला ली। उन्हें लगा कि यह एक बम है।    वायर्स और बीप की आवाज से घड़ी को समझा बम  घटना के बाद पुलिस ऑफिसर्स बच्चे को हथकड़ी पहनाकर जुवेनाइल सेंटर ले गए और उससे पूछताछ की। उसके फिंगरप्रिंट भी लिए गए। ऑफिसर्स ने…

bhaskar