’90 दिन में 25 करोड़ दो नहीं तो जेल जाओगी’, सोना घोटाले की आरोपी को सुप्रीम कोर्ट का अल्टीमेटम

सुप्रीम कोर्ट ने सोना घोटाले की आरोपी नोहेरा शेख से साफ कहा है कि या तो वे 90 दिनों के भीतर निवेशकों को 25 करोड़ रुपये लौटाएं या फिर जेल जाएं। हीरा गोल्ड एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड की प्रबंध निदेशक नोहेरा शेख पर लाखों निवेशकों से 5600 करोड़ रुपये ठगने का आरोप है। इस कारण कई राज्यों में उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई हैं।

Jagran Hindi News – news:national