9 हफ्ते की बच्ची के बाल देखकर दंग रह जाएंगे आप
|बच्ची की मां जेसिका और पिता नैथन जब एमिलिया को अपने साथ लेकर कहीं बाहर निकलते हैं, तो आने-जाने वाला हर दूसरा शख्स उन्हें रोककर एमिलिया को प्यार करता है, उसके बालों में अंगुलियां फेरता है। वैसे जेसिका और नेथन को ऐसी तवज्जो मिलने की आदत पहले से ही है क्योंकि उनकी सबसे बड़ी बेटी स्कारलेट के बाल भी काफी आकर्षक और घुंघराले थे और इसी वजह से उसे मॉडलिंग का काम भी मिला था।
एमिलिया की मां जेसिका ने कहा, ‘हमें स्कारलेट के घुंघराले बालों की वजह से कई लोग रोकते थे, पर जब से एमिलिया हुई है तब से ऐसा ज्यादा हो रहा है।’ उन्होंने बताया कि जब भी वह बाहर जाती हैं, कोई न कोई ऐसा जरूर मिल जाता है जो एमिलिया के बालों में अंगुलियां फेरना चाहता है। जेसिका ने कहा कि उन्हें यह बिल्कुल बुरा नहीं लगता और शायद एमिलिया को भी यह पसंद है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें