9 हजार Sq Ft में बनी हवेली में शूट हुई है \’बेगम जान\’, देखें Location की Photos

मुंबई. बंटवारे के बैकड्रॉप पर बेस्ड विद्या बालन स्टारर फिल्म 'बेगम जान' रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी बेगम जान के वैश्यालय उर्फ हवेली की है जो भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर के बीचोंबीच है। ऐसे बंटवारे के चलते इसे टूटने से बचाने की जद्दोजहद को फिल्म में दिखाया गया है। देखा जाए तो ना सिर्फ फिल्म की कहानी बल्कि शूटिंग का अट्रेक्शन प्वाइंट भी हवेली रही है। हाल ही में dainikbhaskar.com ने हवेली के डिजाइनर शाश्वती कर्माकर और मृदुल बैद्य से खास बातचीत की। जिसमें हमने जाना कैसे 9 हजार स्क्वायर फीट की हवेली को डिजाइन किया गया। पेश हैं बातचीत के खास अंश। 9 हजार स्क्वायर फीट में बनी 7 कमरों की हवेली…     शाश्वती बताती हैं, "फिल्म में जो हवेली दिखाई है। वो 9 हजार स्क्वायर फिट की है। हवेली में 7 कमरे, बड़ा टैरेस और आंगन था। हवेली के पांच कमरों को यूज शूटिंग के लिए किया गया। बाकी दो में शूटिंग का सामान रखा गया था। इसे बनाने में पूरे 45 दिन का समय लगा था। हवेली को बनाने में काफी मेहनत लगी क्योंकि इसे दो बार बनाना पड़ा। दरअसल एकदम खुला एरिया होने के कारण वहां हवा काफी चलती थी।…

bhaskar