9 साल के ‘नन्हे जादूगर’ ने 9 रन देकर चटकाए 9 विकेट

मुंबई

अंडर-14 चयनकर्ताओं के नज़रअंदाज किए जाने के बाद 9 साल के नन्हे मुशीर खान ने उम्दा गेंदबाज़ी करते हुए अपनी टीम दादर यूनियन मातुंगा के लिए 9 विकेट झटक लिए। हालांकि मुशीर खान का चयन मुंबई के अंडर-14 टीम में नहीं हुआ है।

मुशीर ने आजाद मैदान में विरार सेंटर के खिलाफ खेलते हुए 14 ओवर में महज 9 रन देकर हैट ट्रिक के साथ 9 विकेट झटके।

इतना ही नहीं मुशीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 गेंदों पर संयमित पारी खेलते हुए 48 रन बनाए।

मुशीर आईपीएल बेंगलुरु के लिए खेल चुके 17 वर्षीय सबसे युवा खिलाड़ी सरफराज खान के छोटे भाई हैं। सरफराज़ ने भी इस सीजन में अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया है।

मुशीर ने बेहतरीन प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को करारा जवाब भी दिया। उसकी घातक गेंदबाजी से विरार की टीम 34 रन पर लुढ़क गई। इससे पहले दादर यूनियन ने 239 रन बनाए थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times