9 गोलियां खाकर 2 महीने कोमा में रहे कमांडेंट से मिले रिजिजू, बोले-ये चमत्कार
|नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में 9 गोलियां खाने वाले CRPF कमांडेंट चेतन कुमार चीता की जान बच गई है। दो महीने तक कोमा में रहने के बाद चेतन अब बात कर रहे हैं। एम्स के डॉक्टर्स इसे चमत्कार कह रहे हैं। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने चेतन से बुधवार को मुलाकात की। रिजिजू ने कहा, "चेतन की हालत अब बहुत बेहतर है। यह चमत्कार है। जैसी हालत में उन्हें श्रीनगर से यहां लाया गया था, यह सोच पाना बड़ा मुश्किल था कि वह मुझसे बात करेंगे।" दाहिनी आंख फूट गई थी… – चेतन चीता एम्स ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में एक महीने तक रहे। वहां के डॉक्टर्स का कहना है, "वह अब फिट हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। जब 45 साल के चेतन को यहां लाया गया था तो उनसे सिर में बुलेट इंजरीज थीं। उनका ऊपरी अंग बुरी तरह फ्रैक्चर था और उनकी दाहिनी आंख फूट गई थी।" – एक डॉक्टर ने बताया, "उनका जीसीएस स्कोर (ब्रेन की चोन की गंभीरता को मापने वाला टेस्ट) M3 था, वह डीप कोमा में थे। अब उनका जीसीएस स्कोर M6 है। अब अब पूरे होशो-हवास में हैं और उनके सभी अंग सही काम कर रहे हैं।" – ट्रॉमा…