88 साल पहले एक अंग्रेज ने बनाई थी भारत की पहली देशभक्ति फिल्म, लीड रोल में थे Ashok Kumar
|देशभक्ति फिल्मों का इतिहास काफी पुराना है। आजादी से पहले हिंदी सिनेमा इस लीग पर मूवीज का निर्माण करता आ रहा है। लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड की पहली देशभक्ति आधारित फिल्म (First Hindi Patriotic Film) कौन सी थी। रोचक बात ये है कि इस मूवी को डायरेक्शन किसी इंडियन निर्देशक ने नहीं बल्कि एक अंग्रेज ने किया था। आइए इस मामले को डिटेल्स में जानते हैं।