82 साल के बुजुर्ग ने मांगा तलाक, पत्नी बोली- नहीं दूंगी

गाजियाबाद
गाजियाबाद में रहने वाले 82 साल के एक बुजुर्ग ने कोर्ट में अर्जी दाखिल करके अपनी पत्नी से तलाक दिलाने की गुहार लगाई। अर्जी के माध्यम से उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी मेरी देखभाल नहीं करती है और बच्चों के कहने में रहती है। साथ ही, उल्टी-सीधी बातें भी कहती है। हालांकि कोर्ट ने दोनों पक्षों को समझाकर लौटा दिया।
बता दें कि सिटी के विजयनगर क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स 82 वर्ष के हैं, जबकि उनकी पत्नी की उम्र 78 वर्ष है। उनके 2 बेटे और 2 बेटी हैं। उनकी शादी हो चुकी है और सभी आत्मनिर्भर हैं। उनके बच्चों के बच्चे भी बड़े हो गए हैं। बुजुर्ग खुद सरकारी सर्विस से रिटायर्ड हैं।

उन्होंने कोर्ट में अर्जी दाखिल करते हुए कहा कि वह अपनी पत्नी से परेशान हैं। उनकी पत्नी बच्चों के कहने में रहती है और उनके खाने-पीने का भी ध्यान नहीं रखती। इसके चलते उन्हें पड़ोसियों से खाना मांगकर खाना पड़ता है। इसलिए उन्हें तलाक दिलाया जाए। वहीं, बुजुर्ग की पत्नी ने कहा कि पति उन्हें परेशान करते हैं। पोते और पोती से बात करने के लिए मना करते हैं।

पत्नी ने पति की तलाक की मांग का विरोध करते हुए अदालत में कहा, मैं तलाक नहीं दूंगी। साथ ही महिला ने अपने पति की पेंशन में से आधी धनराशि दिलाने की मांग भी रखी। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद बुजुर्ग से कहा कि यह उम्र तलाक लेने की नहीं है। दोनों मिलकर रहो और अधिक से अधिक समय पूजा-पाठ में लगाओ। इसके बाद दोनों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News