72 Hoorain Box Office Day 6: लोगों ने 72 हूरें से किया परहेज, बॉक्स ऑफिस पर ध्वस्त फिल्म, बिजनेस करना मुश्किल
|72 Hoorain Box Office Collection Days 6 अशोक पंडित की फिल्म 72 हूरें ने रिलीज के पहले खूब चर्चा बटोरी। फिल्म की कहानी के कारण खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई। हालांकि मेकर्स ने दावा किया कि 72 हूरें आतंकवाद के मुंह पर तमाचा मारती है लेकिन रिलीज के बाद फिल्म की जो हालत सामने आई है वो मेकर्स के सारे दावों को खोखला साबित कर रही है।