7,000 गांवों को बिजली पहुंचाने का लक्ष्य हासिल

नई दिल्ली
केंद्र ने दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत मौजूदा वित्त वर्ष में 7,000 गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त वर्ष 2016 के आखिर यानी 31 मार्च तक 7,000 गांवों के इलेक्ट्रीफिकेशन का लक्ष्य रखा था।

पढ़ें: मोदी सरकार ने पूरा किया शौचालयों के निर्माण का वादा

इस योजना के तहत सरकार के प्रदर्शन का संकेत देने वाले जीएआरवी पोर्टल के अनुसार कुल 18,452 गांवों में से 7,008 गांवों तक बिजली पहुंचा दी गई है। गोयल ने एक ट्वीट में लिखा, ‘अभी एक सप्ताह बाकी है और ग्रामीण विद्युतीकरण का सरकार का लक्ष्य पूरा हो गया।’


उन्होंने ट्वीट किया, ‘7000 गावों तक बिजली पहुंचाने के सालाना लक्ष्य को पाने में गर्व महसूस कर रहा हूं।’

Proud to announce the achievement of our annual target of electrifying 7000 villages https://t.co/gbKyY5pfy4 #GarvSe pic.twitter.com/stg0uYIYTW

— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) March 23, 2016

ऊर्जा मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में ग्रामीण विद्युतीकरण में बड़ा बदलाव।’

इससे पहले गोयल ने लिखा, ‘गांवों के लिए एक छोटा कदम, भारत के लिए एक बड़ा कदम। 7,000 गांवों के विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल।’

पढ़ें: सरकार ने गिनवाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां

स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी के देश के नाम संबोधन के मद्देनजर सरकार ने बिजली सुविधा से वंचित देश के 18,452 गांवों को 1,000 दिन यानी एक मई 2018 तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

पढ़ें: यूपीए का ‘हाइवे’ रेकॉर्ड तोड़ने के करीब मोदी सरकार

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business