‘7 साल विराट भाई ने मेरा बहुत साथ दिया,’ RCB छोड़ते समय रो दिए थे मोहम्मद सिराज, IPL के नए नियम पर भी कही यह बात
|भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि सात साल तक विराट कोहली के साथ खेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को छोड़ना उनके लिए भावनात्मक था जिन्होंने उनका बहुत समर्थन किया। सिराज ने कहा कि गेंद पर लार लगाने पर लगे बैन को हटाकर बीसीसीआई ने गेंदबाजों के हक में फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इससे अब गेंदबाजों को फायदा मिलेगा।