7 सर्जरी करवाने के बाद भी डिगा नहीं चंद्रप्रकाश का हौसला, KBC 16 को मिला अपना पहला करोड़पति

छोटे पर्दे के मशहूर रियलिटी टीवी शो की बात हो और उसमें कौन बनेगा करोड़पति का नाम शामिल ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। फिलहाल केबीसी सीजन 16 (KBC 16) को लेकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का ये शो चर्चा में बना हुआ है। अब शो को चंद्र प्रकाश के तौर पर अपना पहला करोड़पति भी मिल गया है।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood