7 महीने बाद आज फिर शुरू होगी बात, पाक बोला-अलगाववादियों से मिलते रहेंगे

  इस्लामाबाद: भारतीय विदेश सचिव एस जयशंकर मंगलवार को दो दिवसीय पाकिस्तान दौरे के तहत इस्लामाबाद पहुंच गए। हालांकि, दोनों देशों के बीच होने वाली इस विदेश सचिव स्तर की बातचीत से पहले पाकिस्तान ने कहा है कि वह कश्मीरी अलगाववादियों से बातचीत बंद नहीं करेगा। पाक विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम खान ने सोमवार को कहा, ''पाकिस्तानी हाई कमिश्नर और पाक लीडरशिप की कश्मीरियों से मुलाकात काफी वक्त से चली आ रही है। हम कश्मीरी नेताओं से मिलते रहे हैं और आगे भी जब ऐसा करना जरूरी होगा, हम मिलते रहेंगे।''    बता दें कि एस जयशंकर ने रविवार से सार्क यात्रा शुरू की थी। सबसे पहले वह भूटान गए, फिर सोमवार को बांग्लादेश। मंगलवार को वह ढाका से इस्लामाबाद के लिए उड़ान भरेंगे। यहां वह अपने समकक्ष एजाज अहमद चौधरी से बातचीत करेंगे और पीएम नवाज शरीफ से भी मिलेंगे। बता दें कि विदेश सचिव स्तर की यह बातचीत करीब 7 महीने बाद हो रही है। इससे पहले, पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के निरंतर उल्लंघन और पाक हाई कमिश्नर के कश्मीरी अलगाववादियों से मुलाकात से नाराज भारत से यह…

bhaskar