7 बॉलीवुड कपल्स, चर्चा में रहा इनका प्यार, लेकिन नहीं हो सकी शादी

(नरगिस के साथ राजकपूर)   एंटरटेनमेंट डेस्क. हिंदी सिनेमा की लिजेंड्री एक्ट्रेस नरगिस दत्त आज अगर हमारे बीच होतीं, तो वो अपना 86 वां जन्मदिन मना रही होतीं। उनका जन्म 1 जून 1929 को मोहन बाबू और जद्दनबाई के यहां हुआ था।   चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की फिल्मों में एट्री जब नरगिस सिर्फ 6 साल की थीं, तब उनका फिल्मी सफर शुरु हुआ। फिल्म का नाम था तलाश-ए-हक। 1935 में रिलीज हुई इस फिल्म के बाद वो फातिमा रशीद से नरगिस बन गई। यही वो नाम था, जो उनका फिल्मी नाम बना। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। 1941 में सिनेमाघरों में आई ‘तकदीर’ बतौर नायिका उनकी पहली फिल्म थी। फिल्म के हीरो थे मोतीलाल। जब ये फिल्म रिलीज हुई तब नरगिस की उम्र सिर्फ 14 साल थी। इस बीच 40 से 50 के दशक के बीच उन्होंने कई पॉपुलर फिल्मों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।   राजकपूर के साथ थी इंटीमेट रिलेशनशिप  बॉलीवुड के पहले शो मैन राजकपूर के साथ नरगिस की इंटीमेट रिलेशनशिप थी। ये दोनों स्टार्स सिर्फ रील लाइफ में नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी रोमांटिक कपल थें। वहीं, उनकी ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री…

bhaskar