7वीं बार अजय-अक्षय की फिल्में एक साथ रिलीज:अब तक हुए क्लैश में दोनों की 2-2 हिट रहीं; इस बार सलमान के बिना ईद
|अजय देवगन स्टारर मैदान और अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ स्टारर बड़े मियां छोटे मियां आज यानी ईद के मौके पर रिलीज हो रही हैं। यह पहला मौका नहीं है जब अजय और अक्षय की फिल्में टकराएंगी। इससे पहले 6 बार दोनों बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने आ चुके हैं। वहीं, पिछले 10 साल में पहली बार ईद पर दो फिल्मों का क्लैश हो रहा है। ईद और फिल्म की रिलीज कनेक्शन के बारे में बात करें तो इस खास मौके पर अक्सर सलमान खान की फिल्में रिलीज होती हैं। पिछले 10 साल में सिर्फ 2020 और 2022 में ईद पर सलमान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। चलिए जानते हैं क्या है फिल्म मैदान और बड़े मियां छोटे मियां के क्लैश पर ट्रेड एक्सपर्ट की राय, पिछले 10 साल में अक्षय, टाइगर और अजय का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा रहा, साथ ही यह भी जानेंगे कि ईद के मौके पर सलमान की फिल्मों का कैसा रहा हाल… सबसे पहले जानते हैं बड़े मियां छोटे मियां और मैदान के क्लैश पर क्या कहते हैं ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श सवाल- ईद के मौके पर अक्षय कुमार- टाइगर श्रॉफ की फिल्म का क्लैश अजय देवगन की फिल्म से हो रहा है। इस पर क्या कहना है। जवाब- दोनों ही फिल्म की एडवांस बुकिंग बिल्कुल अच्छी नहीं है। इसके कई कारण हो सकते हैं। पहला कारण यह है कि दोनों ही फिल्म की रिलीज डेट में बार-बार बदलाव हुआ है। इस कारण फिल्म के लिए ऑडियंस का जो उत्साह होता है वो कम हो जाता है। हालांकि, यह कहने में गुरेज नहीं है कि मैदान एक बेहतरीन फिल्म है। यह एक बायोपिक फिल्म है और इसे माउथ पब्लिसिटी का ही फायदा मिलेगा। वहीं, बड़े मियां छोटे मियां की यह हालत देख ताज्जुब हो रहा है। यह एक्शन जॉनर फिल्म है। इसके बावजूद इसकी एडवांस बुकिंग खास अच्छी नहीं है। ईद की छुट्टी के बाद भी इसकी हालत खराब है। पिछली 3 एक्शन फिल्म की बात करूं तो पठान, जवान और एनिमल की एडवांस बुकिंग जबरदस्त थी। सवाल- अक्षय और देवगन की पिछली फिल्मों के ट्रैक रिकॉर्ड से किसको फायदा मिलेगा? जवाब- अजय की पिछली फिल्मों की बात करें तो शैतान और दृश्यम 2 जैसी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है। ऐसे में ट्रैक रिकॉर्ड्स का थोड़ा बहुत फायदा तो मिल ही जाता है। मैं यह भी कहना चाहूंगा कि फिल्म मैदान में अजय की अदाकारी कमाल की है। हालांकि, वे हमेशा से ही बेस्ट रहे हैं, लेकिन इस फिल्म के लिए उन्हें बड़े-बड़े अवॉर्ड्स से भी जरूर नवाजा जाएगा। वहीं, बड़े मियां छोटे मियां एक एक्शन फिल्म है। बड़े बजट के साथ इसे शूट किया गया है। फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है जिनके खाते में सुल्तान, टाइगर जिंदा जैसी हिट फिल्में हैं। इस कारण यह फिल्म भी सफल ही रहेगी। अक्षय की यह फिल्म जब 20 करोड़ की ओपनिंग लेगी, तभी बॉक्स ऑफिस पर हिट हो पाएगी। हालांकि, इतनी ओपनिंग की उम्मीद भी नहीं की जा सकती है। सवाल- दोनों फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन कितना रहेगा? जवाब- जहां तक मुझे लगता है कि बड़े मियां छोटे मियां को 13-16 करोड़ के बीच ओपनिंग मिल सकती है। हालांकि, फिल्म को 20 करोड़ की ओपनिंग तो मिलनी ही चाहिए। वहीं, मैदान को 7-8 करोड़ की ओपनिंग मिलनी चाहिए। दोनों फिल्म को बेहतर ओपनिंग मिले तो इंडस्ट्री को अच्छा फायदा हो। सवाल- सलमान खान के फैंस के लिए यह ईद सूनी रहेगी? जवाब- बिल्कुल, सलमान के फैंस उन्हें बहुत ज्यादा मिस करेंगे। सलमान का ईद पर बहुत बड़ा योगदान है। हालांकि, अभी उनकी कोई फिल्म रिलीज के लिए तैयार नहीं है। उसके लिए वेट करना ही है। अब जानते हैं कि पिछले 10 साल में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और अजय देवगन की फिल्मों का कैसा रहा हाल- 10 साल में अक्षय की 26 फिल्म रिलीज हुईं, 6 फ्लॉप रहीं 2015 से लेकर 2024 तक अक्षय कुमार की कुल 26 फिल्म रिलीज हुई हैं। इनमें से 6 फिल्म फ्लॉप रही हैं। बाकी फिल्में हिट, सेमी हिट, सुपर हिट और एवरेज रही हैं। इन 10 सालों में सिर्फ 2020 में अक्षय की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है, ऐसा इसलिए क्योंकि तब चारों-तरफ कोरोना महामारी का आतंक था। 10 साल में टाइगर ने सिर्फ एक हिट और एक ब्लॉकबस्टर फिल्म दी पिछले 10 साल में टाइगर श्रॉफ के करियर चार्ट पर नजर डालें तो उनकी सिर्फ 9 फिल्म रिलीज हुई हैं। किसी फिल्म का बजट 200 करोड़ से ज्यादा नहीं है। इन 9 फिल्म में से 5 फिल्म फ्लॉप रही हैं। वहीं, सिर्फ 2019 की वॉर ब्लॉकबस्टर रही है। बाकी बागी, बागी 3 और बागी 2 सेमी हिट रहीं। सिर्फ 2023 में रिलीज हुई गणपत डिजास्टर साबित हुई। 10 साल में अजय की 14 फिल्म रिलीज हुईं, सिर्फ 3 फिल्म फ्लॉप रहीं पिछले 10 साल में अजय की 14 फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें से सिर्फ 3 फिल्में फ्लॉप रहीं। भोला, बादशाहो और शिवाय ने एवरेज कमाई की। वहीं, 1 फिल्म सुपरहिट और 1 सेमी हिट रही। अजय की दृश्यम 2 और तानाजी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। साथ ही 4 फिल्में हिट की कैटेगरी में रहीं। 7वीं बार बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगे अक्षय-अजय 11 अप्रैल को अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्म का क्लैश हो रहा है। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं होगा। इससे पहले 6 बार दोनों बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे के सामने रहे हैं। कब-कब हुआ अक्षय और अजय की फिल्मों का क्लैश अब बात सलमान की फिल्मों के ईद कनेक्शन पर- 10 साल में सलमान की 7 फिल्म ईद पर रिलीज हुईं 2015 से लेकर 2024 तक, सलमान खान की 7 फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हुई हैं। इनमें से सिर्फ 2021 की राधे डिजास्टर साबित हुई। 2 फिल्म हिट रहीं और 2 फिल्म ने एवरेज कमाई की। सलमान की सुल्तान, बजरंगी भाईजान ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया। इन 7 फिल्मों का बजट देखें तो किसी का भी बजट 170 करोड़ से ज्यादा नहीं रहा है। 90 करोड़ में बनी फिल्म बजरंगी भाईजान ने दुनियाभर में 922.17 करोड़ का कलेक्शन किया था। 2024 की ईद पर सलमान की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। पिछले 10 साल में सिर्फ दो साल 2020 और 2022 में सलमान की कोई भी फिल्म ईद पर रिलीज नहीं हुई है। हालांकि इन 2 साल में कोई भी फिल्म ईद पर रिलीज नहीं हुई थी। वहीं, 2015 से लेकर 2023 तक, किसी भी फिल्म का क्लैश ईद पर नहीं हुआ।