64 के हुए ओमपुरी की फिल्मों के फेमस डायलॉग्स

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर ओमपुरी 64 साल के हो चुके हैं। पद्मभूषण से सम्मानित ओमपुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1951 को पटियाला में हुआ था। ओम पुरी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मराठी नाटक पर बेस्ड फिल्म ‘घासीराम कोतवाल’ से की थी।   हर किरदार में फिट फिल्म कैसी भी हो यदि उसमें ओम पुरी ने किरदार निभाया तो वाकई में वह कमाल की फिल्म हो सकती है। कॉमेडी का तड़का हो या फिर मारधाड़ का मसाला ओम पुरी हर किरदार में फिट बैठ जाते हैं। उन्हें मैंन स्ट्रीम इंडियन सिनेमा के साथ-साथ आर्ट फिल्मों के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।    ओमपुरी ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। जिनमें ‘आक्रोश’, ‘अर्धसत्य’, ‘जाने भी दो यारो’, ‘घायल’, ‘अवारा पागल दीवाना’ और ‘चुपके चुपके’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।   इस संजीदा एक्टर ने कई फिल्मों में जर्बदस्त कॉमेडी भी की है, जिनके कुछ डायलॉग बेहद पॉपुलर भी हुए हैं।   ओमपुरी के बर्थडे के मौके पर हम आपके लिए लाए हैं उनके कुछ लाजबाव डायलॉग्स,…

bhaskar