62 साल पहले Guru Dutt ने ऐसे बोल्ड विषय पर बनाई थी फिल्म, बात करने से भी हिचकते थे लोग
|साहिब बीबी और गुलाम में मीना कुमारी ने छोटी बहू का किरदार निभाया था। यह किरदार इतना बोल्ड था कि जब उस समय फिल्म बनकर पर्दे पर आई तो लोगों ने इसका विरोध किया। वहीं आजकल इन विषयों पर बात करना आम बात है। गुरु दत्त ने उस जमाने में ऐसी फिल्म बना दी थी जिसे अब कल्ट फिल्मों में गिना जाता था।