60 साल की उम्र में तीसरी शादी करने जा रहे Aamir Khan? 6 साल के बेटे की मां को डेट कर रहे एक्टर
|पीके एक्टर आमिर खान ने मुंबई में अपने जन्मदिन से पहले एक मीट एंड ग्रीट इवेंट रखा था। आज एक्टर पूरे 60 साल के हो गए हैं। इस दौरान इवेंट से ज्यादा एक शख्स जिसने सभी का ध्यान खींचा वो थीं आमिर की नई गर्लफ्रेंड गौरी। आमिर ने मीडिया से भी उनकी मुलाकात करवाई। एक्टर करीब 18 महीने से उन्हें डेट कर रहे हैं।