50 दिन, 2 SIT, 1500 लोगों से पूछताछ, ऐसे धरा गया रेप-मर्डर का आरोपी

तिरुवनंतपुरम. केरल में दलित लॉ स्टूडेंट से निर्भया कांड जैसी दरिंदगी करने वाले आरोपी को 50 दिन बाद अरेस्ट किया जा सका। आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस को लंबी पड़ताल करनी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरी बार बनी एसआईटी ने 1500 संदिग्धों से पूछताछ की, 5000 फिंगर प्रिंट लिए और 20 लाख मोबाइल नंबर ट्रेस किए हैं। इसके बाद अमीरुल इस्लाम (23) को तमिलनाडु के कांचीपुरम से दबोचा गया। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पढ़ें कैसे पकड़ में आया इस्लाम…   – लेफ्ट की सरकार बनने के बाद दोबारा एसआईटी बनाई गई, इसमें 100 पुलिस अफसर शामिल थे। टीम को एडीजीपी बी. संध्या लीड कर रही थीं। – सूत्रों ने बताया कि आरोपी असम का रहने वाला है और एर्नाकुलम में जिशा के घर के पास एक कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरी करता था। – वारदात को अंजाम देने के बाद इस्लाम अपने घर भाग गया था। उसने अपनी सिम निकालकर फेंक दी, लेकिन दूसरी सिम मोबाइल में डालते ही फंस गया। – बता दें कि पुलिस को पहले ही भनक लग चुकी थी कि एर्नाकुलम से एक मजदूर अचानक गायब हो गया था।   – आरोपी इस्लाम एक दोस्त की मदद से कुछ दिन…

bhaskar