50 टेस्ट मैचों के बाद होती है ऑल-राउंडर की असली पहचानः कपिल देव

बेंगलुरु
भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑल-राउंडर खिलाड़ियों के बीच तुलना तभी हो सकती है, जब प्रत्येक ने अपने करियर में 50 टेस्ट मैच खेल लिये हों। विश्व कप विजेता कप्तान और अपने समय के महान ऑल-राउंडर कपिल एक खिलाड़ी को महज दो या तीन सीरीज में देखने के बाद निष्कर्ष पर पहुंचने में विश्वास नहीं रखते।

कपिल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है कि लोगों को एक क्रिकेकर को सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंडर की दौड़ में शामिल करने से पहले उसे 50 टेस्ट मैच खेलने देने चाहिए। आप जिसके बारे में भी बात कर रहे हो और दो या तीन सीरीज के बाद किसी से तुलना कर रहे हो, तो यह अनुचित है।’ हालांकि उन्होंने मौजूदा ऑल-राउंडर्स की प्रशंसा की कि युवा खिलाड़ी बीते समय के ऑल-राउंडर जैसे सर रिचर्ड हैडली, इमरान खान और इयान बॉथम की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

57 वर्षीय कपिल ने कहा, ‘हैडली, मैं, इमरान और बॉथम को अपना समय भूल जाना चाहिए, अब मौजूदा समय में देखो। ये युवा खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली हैं। वे हमसे कहीं ज्यादा बेहतर कर रहे हैं, इसलिये हमें इस पीढ़ी का सम्मान करना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन मौजूदा समय के एक खिलाड़ी को कहना कि यह सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंडर है, जो बाथम, इमरान और हैडली की लीग में शामिल हो सकता है, यह अनुचित है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times