48 घंटे का फ्री ट्रांजिट वीजा देगा UAE
|संयुक्त अरब अमीरात के रास्ते भारत से दुनिया के किसी भी हिस्से में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को जल्द ही फ्री ट्रांजिट वीजा की सुविधा मिलने वाली है। यह सुविधा दुबई और अबू धाबी जैसे बड़े शहरों के लिए होगी। इसके तहत यात्री दो दिन तक वहां रुक सकते हैं। UAE सरकार ने पहले 48 घंटे के लिए ट्रांजिट वीजा देने का फैसला किया है। इसे 50 दिरहम यानी करीब 930 रुपये देकर 96 घंटे तक भी बढ़वाया जा सकता है। इस नियम को लागू करने की तारीख की अभी घोषणा नहीं की गई है।
UAE पहले से भारतीय यात्रियों का सबसे बड़ा इंटरनैशनल डेस्टिनेशन है। भारत और यूएई के बीच यात्रियों का ज्यादा आना जाना तीन बड़ी एयरलाइन्स से होता है। जेट एयरवेज में भी एतिहाद के 24 फीसदी शेयर हैं और यह अबू धाबी की फ्लाइट्स के लिए फीडर का काम करता है। अभी तक भारत से दुनिया के अलग-अलग हिस्सो में जाने वाले लोगों में 75 फीसदी ही खाड़ी और UAE से होकर गुजरते थे। इस फैसले के बाद यहां से गुजरने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।
भारत के ट्रैवल मेजर उस तारीख का इंतजार कर रहे हैं जबसे यह फैसला लागू होगा। भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए जेट-एतिहाद सबसे बड़ी एयरलाइन है। दुबई टूरिजम के आंकड़ों के मुताबिक 2017 में लगभग 21 लाख पर्यटक दुबई गए। यह 2016 की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times