42 शहरों में 30% तक सस्ते हो सकते हैं मकान, नोटबंदी से मार्केट वैल्यू में गिरावट
|नई दिल्ली. देश के 42 बड़े शहरों में मकानों की कीमत 30% तक कम हो सकती है। नोटबंदी के फैसले के बाद यह असर 6 से 12 महीने में नजर आने लगेगा। प्रोइक्विटी फर्म की रिसर्च में यह अनुमान लगाया गया है। फर्म के मुताबिक, डेवलपर्स ने 2008 के बाद से जो रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी बेची है या नहीं बेची है उसकी मार्केट वेल्यू में 8 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की गिरावट आएगी। 8,02,874 करोड़ रुपए घटेगी प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्यू… – प्रोइक्विटी की ओर से आए बयान के मुताबिक, "नोटबंदी से भारत में रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्यू अगले 6-12 महीने में 8 लाख 2 हजार 874 करोड़ रुपए घट जाएगी।' – प्रोइक्विटी रियल एस्टेट सेक्टर का ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन के आधार पर डाटा एनालिसिस करने वाली फर्म है। – यह देशभर के 42 शहरों में 22,202 डेवलपर्स के 83 हजार 650 प्रोजेक्ट कवर कर रहा है। सबसे ज्यादा गिरावट आएगी मुंबई में – प्रोइक्विटी के मुताबिक देश के 42 बड़े शहरों में मौजूद रियल एस्टेट प्रॉपर्टी की मौजूदा मार्केट वैल्यू 39 लाख 55 हजार 44 करोड़ बताई जाती है। – इसमें 8 लाख 2 हजार 874 करोड़ रुपए की कमी आने से यह 31…