41 साल पहले स्मिता पाटिल ने महसूस किया था तवायफों का दर्द, सिनेमा पर लगाया था जिस्म दिखाने का आरोप

स्मिता पाटिल ने अपनी फिल्मों से हर सिनेमाप्रेमी के दिलों में एक अलग छाप छोड़ी । उन्होंने 1974 में फिल्म राजा शिव छत्रपति से शुरुआत की थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने सामना और मंथन जैसी फिल्मों में काम किया। थ्रो बैक थर्सडे में हम आपको उनसे जुड़ा एक ऐसा किस्सा बता रहे हैं जहां उन्होंने तवायफों के किरदार को पर्दे पर ग्लैमराइज तरीके से दिखाने पर नाराजगी जताई थी।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood