41 पर पहुंचा सानिया-हिंगिस का अजेय अभियान

दोहा

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने डब्ल्यूटीए कतर ओपन में चीन की यि फान शू और सेसेइ झेंग को तीन सेटों में हरा दिया जिससे उनका अजेय अभियान 41 मैचों का हो गया है।

शीर्ष वरीयता प्राप्त सानिया और हिंगिस ने एक घंटे 24 मिनट तक चले मैच में 6- 4, 4-6, 10-4 से जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उन्हें पहले दौर में बाय मिला था । दोनों ने इस साल चार खिताब जीते जिससे उनके कुल 13 खिताब हो गए हैं।

सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने ब्रिसबेन और सिडनी में खिताब जीता था। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन में ग्रैंडस्लैम की हैट्रिक पूरी की । दोनों ने इस महीने की शुरुआत में सेंट पीट्सबर्ग लेडीज खिताब जीता। सानिया ने टूर्नमेंट से पहले डीपीएस मॉडर्न इंडियन स्कूल जाकर बच्चों से बात की।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Tennis Sports News, Khel News