4089 करोड़ रुपए सलाना कमाई के बाद अब BCCI की पिच पर लोकपाल

  नई दिल्ली. बीसीसीआई में कैप्टन का जिम्मा संभाल रहे अध्यक्ष शशांक मनोहर ने बदलाव की नई गुगली फेंकी है, लोकपाल की नियुक्ति। लेकिन क्या यह पैंतरा भारतीय क्रिकेट को उसका खोया सम्मान वापस दिला पाएगा। क हा जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मेमोरेंडम ऑफ रूल्स एंड रेगुलेशन के तहत नैतिक अधिकारी या लोकपाल की नियुक्ति भारतीय क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक बदलाव साबित होगी। 9 नवंबर को होने वाली साधारण सभा (एसजीएम) में इसे अमलीजामा पहनाने की कवायद की जा रही है। पिछले कई सालों से देश में राजनीतिक घटनाक्रम कुछ ऐसा रहा है कि हर व्यक्ति लोकपाल शब्द से भलीभांति परिचित हो चुका है। लेकिन यह लोकपाल असल में करेगा क्या और खेलों में खासकर क्रिकेट के लिए इसकी क्या अहमियत है। क्या विश्व के सर्वाधिक धनाढ्य क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई में आए दिन लग रहे आरोपों को बोल्ड करने के लिए यह योर्कर साबित हो पाएगा ?   क्या करेगा लोकपाल   भविष्य में लोकपाल के कार्यों का दायरा जरूर व्यापक हो सकता है, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए उसकी जरूरत जिन चीजों के लिए हैं…

bhaskar