4000 करोड़ में बना है 1100 रूम का पैलेस, 4 करोड़ रु. आता है बिजली का बिल
|इंटरनेशनल डेस्क. तुर्की में राष्ट्रपति शासन प्रणाली लाए जाने को लेकर कराए गए जनमत संग्रह में प्रेसिडेंट रेचेप तैयप अदरेआन स्पष्ट बहुमत से जीत गए हैं। तैयप अब 2029 तक प्रेसिडेंट बने रह सकते हैं। करीब 99.45 फीसदी मतगणना में 51.37 फीसदी लोगों ने उनके पक्ष में वोट किया वहीं तकरीबन 48.63 फीसदी लोगों ने इसके विरोध में वोट दिया था। तैयप तुर्की के सबसे पसंदीदा लीडर हैं। इसके अलावा वे अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए भी पहचाने जाते हैं। दुनिया के सबसे बड़े और आलीशान पैलेस में रहते हैं तैयप… – तुर्की मीडिया के मुताबिक, प्रेसिडेंट तैयप का ‘अक-सराय’ पैलेस करीब 4 हजार करोड़ रुपए में बना है। – पैलेस की ओपनिंग 2013 में हुई थी। यह अमेरिका के प्रेसिडेंशियल हाउस ‘व्हाइट हाउस’ से 30 गुना बड़ा है। – पैलेस में दर्जनों स्पा, स्वीमिंग पूल, बाथरूम और स्टीम रूम हैं। इस तरह यहां बिजली का बिल ही हर महीने 4 करोड़ रुपए का आता है। – पैलेस में 1100 कमरे हैं, जिसमें से 250 रूम सिर्फ प्रेसिडेंट और उनके परिवार के लिए हैं। अन्य कमरे मेहमानों, बॉडीगार्डस और पैलेसे के कर्मचारियों के लिए हैं। -…