40 दिन में डायरेक्टर ने अपने ही बंगले पर ही शूट कर ली थी पूरी फिल्म, IMDB पर मिली है 8.5 की रेटिंग
|सिनेमा जगत के रोचक किस्सों के बारे में जितनी चर्चा की जाए उतनी कम लगती है। इसके इतिहास में कई गहरे राज छिपे हुए हैं जिनको जानकार यकीनन तौर पर हैरानी होती है। आज हम आपके लिए बॉलीवुड की एक ऐसी ही सुपरहिट फिल्म से जुड़ा किस्सा लेकर आए हैं जिसे 40 दिन के भीतर डायरेक्टर ने अपने बंगले पर ही शूट कर लिया था।