40 करोड़ की सोने की तस्करी में शामिल थीं अभिनेत्री रान्या राव और साहिल जैन, कुछ यूं रचा पूरा खेल
|डीआरआई के मुताबिक बिजनेसमैन साहिल जैन ने अभिनेत्री रान्या राव को 40.14 करोड़ रुपये के तस्करी के 49.6 किलोग्राम सोने को ठिकाने लगाने में मदद की। साहिल ने हवाला के जरिए 38.39 करोड़ रुपये दुबई और 1.7 करोड़ रुपये बेंगलुरु में ट्रांसफर किए। डीआरआई ने चार मार्च को रान्या के घर से 2.67 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी जब्त की थी।