4.6 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ तस्कर गिरफ्तार
|मनोज पांडे, बस्ती
बलरामपुर जिले में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गुरूवार दोपहर एसएसबी ने एक तस्कर को 4.6 लाख रुपये की नकली करेंसी के साथ अरेस्ट किया है। तस्कर नेपाल से नकली नोटों की खेप लेकर यूपी में सप्लाई करने जा रहा था। एसएसबी ने पूछताछ के बाद युवक को तुलसीपुर पुलिस के हवाले कर दिया।
बलरामपुर जिले में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गुरूवार दोपहर एसएसबी ने एक तस्कर को 4.6 लाख रुपये की नकली करेंसी के साथ अरेस्ट किया है। तस्कर नेपाल से नकली नोटों की खेप लेकर यूपी में सप्लाई करने जा रहा था। एसएसबी ने पूछताछ के बाद युवक को तुलसीपुर पुलिस के हवाले कर दिया।
डिप्टी कमांउेंट अमित कुमार ने बताया कि तस्कर की पहचान रामदयाल के तौर पर हुई है और वह बलरामपुर का ही रहने वाला है। उसके पास से दो हजार के 203 नोट और 87 नेपाली साबुन के पीस बरामद किए गए हैं। आरोपी साबुन के बीच में नोटों की गड्डी छुपाकर बॉर्डर पार करने की फिराक में था।
कमांडेंट के मुताबिक करीब दोपहर 12.30 बजे एसएसबी को नेपाल की तरफ से दो युवक काले रंग की बाइक से आते दिखे। इसके बाद जवानों ने इन्हें पिपिराहवा चौराहे के पास रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों भागने लगे। इसके बाद की गई घेराबंदी में एक पकड़ा गया, जबकि दूसरा चकमा देकर भागने में सफल हो गया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News, उत्तर प्रदेश न्यूज़, Latest UP News in Hindi, यूपी समाचार