4 अक्टूबर को हो सकता है कानपुर मेट्रो का शिलान्यास

कानपुर
लंबे इंतजार के बाद कानपुर मेट्रो प्रॉजेक्ट के साकार होने की उम्मीद बढ़ गई है। सब कुछ ठीक रहा तो 4 अक्टूबर को सीएम अखिलेश यादव कानपुर के सांसद मुरली मनोहर जोशी के साथ इसका शिलान्यास करेंगे। डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारियां की जा रही हैं। लिखित सूचना का इंतजार है। जगह का फैसला 16 सितंबर को हो जाएगा। केडीए ने भी कामों की लिस्ट दे दी है।

यह है प्रॉजेक्ट
कानपुर मेट्रो प्रॉजेक्ट की डीपीआर रेल इंडिया टेक्निकल ऐंड इकनॉमिक सर्विस (राइट्स) ने बनाई है। प्रॉजेक्ट की लागत करीब 13 हजार करोड़ रुपये आकी गई है। 32 किमी की लंबाई वाले रूट का काम दो फेज में पूरा होगा। राइट्स ने नवंबर-2015 में डीपीआर कानपुर डिवेलमपेंट अथॉरिटी (KDA) को सौंप दी थी।

जापान इंटरनैशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जिका) ने प्रॉजेक्ट की फंडिंग में दिलचस्पी दिखाई है। डीपीआर का थर्ड पार्टी सर्वे भी हो चुका है। बजट में यूपी सरकार ने 50 करोड़ रुपये अलॉट किए थे। कानपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के लिए ऑफिस भी तैयार हो चुका है। डीएम के अनुसार, शिलान्यास प्रोग्राम के लिखित में आने का इंतजार है। तैयारियां की जा रही हैं। पिछली बार जुलाई में भी यह कार्यक्रम टल गया था। प्रशासन तैयारियों में कोई कसर नहीं रखेगा। समारोह स्थल और बाकी चीजों पर फैसला शुक्रवार को हो जाएगा। कानपुर के बहुत सारे प्रॉजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं। मेट्रो का शिलान्यास बढ़िया खबर होगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार