39 की उम्र में प्यार करने के लिए तैयार हैं Shikhar Dhawan? खब्‍बू बल्‍लेबाज ने मूव ऑन प्‍लान का खुलासा किया

पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनकी निजी जिंदगी में सब कुछ ठीक नहीं है। धवन का तलाक हो चुका है और वह अपने बेटे से अलग रहते हैं। धवन को अक्‍सर इस बात की कसक रहती है कि वह अपने बेटे जोरावर से नहीं मिल पाते हैं। इस बीच धवन ने फिर से प्‍यार करने और मूव प्‍लान पर बात की।

Jagran Hindi News – cricket:apni-baat