36 साल पहले स्टंट करते गई थी सुपरस्टार की जान, पढ़ें हादसे की कहानी

एंटरटेनमेंट डेस्क: सोमवार को फिल्म के खतरनाक स्टंट करते हुए दो कन्नड़ एक्टर्स के निधन की खबर ने सबको चौंका दिया। हादसा बेंगलुरु की टिपागोंडानाहल्ली बांध से सटी झील में कन्नड़ फिल्म 'मस्तीगुडी' के एक हेलिकॉप्टर स्टंट सीन के दौरान हुआ। (पढ़ें पूरी खबर) वैसे, आपको जानकर हैरानी हो कि 36 साल पहले भी ऐसे ही हेलिकॉप्टर स्टंट ने मलयालम सुपरस्टार जयन की जान ले ली थी। जब खुद की जिद बनी मौत का कारण… – 25 जुलाई, 1939 को जन्में जयन का असली नाम कृष्णन नायर था। – 1972 में आई फिल्म 'Postmane Kanmanilla' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले जयन ने 120 मलयाली फिल्मों में काम किया था। – 16 नवंबर, 1980 को 41 साल की उम्र में एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान उनका निधन हो गया था।  – उस वक्त जयन चेन्नई के पास स्थित शोलावरं में 'Kolilakkam' नामक फिल्म का क्लाइमैक्स सीन शूट कर रहे थे।  – फिल्म के खतरनाक स्टंट जयन खुद ही कर रहे थे। उस सीन के दौरान उन्हें चलती हुई मोटर साइकल से हेलिकॉप्टर पर कूदकर चढ़ना था।  – फिल्म के डायरेक्टर ने पहला शॉट ओके कर दिया था। लेकिन जयन अपने शॉट से खुश नहीं थे। सीन में परफेक्शन लाने के…

bhaskar