31 साल की उम्र में एक्ट्रेस का निधन, बीते शुक्रवार रिलीज हुई आखिरी फिल्म
|(फाइल फोटो : आरती अग्रवाल) न्यू जर्सी. बॉलीवुड और तेलुगु एक्ट्रेस आरती अग्रवाल का निधन हो गया है। वे 31 साल की थीं। आरती के मैनेजर के अनुसार, उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद न्यू जर्सी के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार(6 जून 2015) को उनका देहांत हो गया। आरती की मैनेजर ने एक न्यूज एजेंसी को यह भी बताया है कि वे मोटापे और फेफड़ों की बीमारी से जूझ रही थीं, जिसका इलाज भी चल रहा था। इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्हें बचाया नहीं जा सका। 'Nuvvu Naaku Nachav' से किया था तेलुगु डेब्यू 5 मार्च 1984 को न्यू जर्सी यूनाइटेड स्टेट में जन्मी आरती ने साल 2001 में Nuvvu Naaku Nachav से तेलुगु फिल्मों में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'Allari Ramudu', 'इंद्रा', 'बॉबी', 'Adavi Ramudu', 'छत्रपति', 'संक्रांति' और 'Ranam 2' जैसी करीब 20 फिल्मों में काम किया है। उनकी आखिरी फिल्म Ranam 2' 5 जून 2015 को ही रिलीज हुई है। बॉलीवुड में भी किया काम तेलुगु फिल्मों में एंट्री लेने से पहले साल 2000 में आरती ने डायरेक्टर जॉय ऍगस्टीन की फिल्म 'पागलपन' की थी। इस फिल्म में उनके को-एक्टर…