30 मिनट तक लुटेरों से लड़ती रहीं दो बहनें
|एनबीटी न्यूज, मेरठ सगी बहनों से दिनदहाड़े जूलरी लुटना बदमाशों को उस समय भारी पड़ गया, जब दोनों बहनों ने लुटेरों पर हमला बोल दिया। करीब आधे घंटे तक वे बदमाशों से लड़ती रहीं। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों में से किसी ने भी उनकी मदद नहीं की। बाद में आर्मी के जवान ने बदमाशों को कब्जे में लिया। जब बदमाशों को लेकर दोनों बहने थाने पहुंचीं तो पुलिस अपने क्षेत्र का मामला न होने की बात कह कर पीछा छुड़ाने लगी। फाजलपुर रोहटा रोड की मुन्नी और राजबाला सगी बहनें हैं। दोपहर करीब 2 बजे दोनों जब शहर से अपने घर जा रही थीं, तो रोहटा फाटक से थोड़ा पहले 4 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और लूटपाट करने लगे। इस दौरान बदमाशों ने दोनों बहनों से चेन और कुंडल उतरवा लिए। दिनदहाड़े बीच सड़क पर हुई इस घटना के बाद किसी राहगीर और प्रत्यक्षदर्शी ने जब मदद नहीं की, तो इन्होंने खुद ही कमान संभालने का फैसला लिया। दोनों बहनें लुटेरों पर टूट पड़ीं। लगभग आधा घंटे तक बदमाशों से लोहा लिया और तीन बदमाशों को पकड़ लिया। हालांकि उनका एक साथी जूलरी सहित मौके से भाग निकला। वहां से गुजर रहे किसी ने भी उनकी मदद नहीं की। यहां तक कि किसी ने पुलिस को फोन करने की भी जहमत नहीं उठाई। आखिरकार आर्मी के जवानों ने आकर मोर्चा संभाला और बदमाशों को अपने कब्जे में ले लिया। जब महिलाएं बदमाशों को लेकर थाना टीपीनगर चौकी पहुंचीं तो थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र की घटना न होने का हवाला देते हुए मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश की। काफी हंगामे के बाद थाना पुलिस ने सदर थाने को फोन किया। सदर पुलिस बदमाशों को अपने साथ ले गई।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।