30 के हुए वरुण, \’जुड़वां 2\’ के सेट पर किया बर्थडे सेलिब्रेट
|मुंबई। वरुण धवन ने हाल ही में अपना 30वां बर्थडे मनाया। सोर्स के मुताबिक वरुण अभी 'जुड़वां 2' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं इसलिए उन्होंने फिल्म के सेट पर ही डैड डेविड धवन, भाई रोहित और क्रू मेंबर्स के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर वरुण ने सोशल मीडिया पर मूवी का प्रमोशनल इमेज भी पोस्ट किया है, जिसमें उनके डैड और 'जुड़वां 2' के दोनों कैरेक्टर भी नजर आ रहे हैं। अगली स्लाइड्स में देखें बर्थडे सेलिब्रेशन के फोटोज…