3 साल बाद फिर से रैंकिंग में नंबर 1 बने राफेल नडाल
|स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल तीन साल बाद फिर से विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। 15 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल सोमवार को जारी ताजा एटीपी रैंकिंग में एक पायदान सुधार के साथ शीर्ष पर पहुंच गए। एक सप्ताह पहले ही तय हो गया था कि ‘लाल बजरी के बादशाह’ के नाम से मशहूर यह खिलाड़ी नंबर एक पर पहुंच जाएंगे जहां वह आखिरी बार जुलाई 2014 में पहुंचे थे।
31 वर्षीय नडाल ने ब्रिटेन के एंडी मरे को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की है जिन्होंने मांट्रियल और सिनसिनाटी ओपन में कूल्हे में चोट की वजह से हिस्सा नहीं लिया था। शीर्ष पर 141 सप्ताह तक रहे नडाल ने पहली बार अगस्त 2008 में नंबर वन का ताज हासिल किया था। फिर से शीर्ष पर पहुंचकर खुश नडाल ने कहा कि यह अविश्वसनीय है।
पिछले कुछ वर्षों से स्पेन का यह दिग्गज खिलाड़ी चोट से जूझ रहा है। उन्हें खुद भी यकीन नहीं था कि वह फिर से कभी नंबर एक पर पहुंचेंगे। नडाल ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्ष जिस प्रकार से मेरे लिए रहे उसके बावजूद नंबर एक पर पहुंचना अविश्वसनीय है।’ पिछले सप्ताह नडाल को सिनसिनाटी ओपन के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस से हार का सामना करना पड़ा था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Tennis News in Hindi, टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Latest Tennis Updates