3 महीने बाद मैदान पर लौटे रैना फ्लॉप

खेल डेस्क

बांग्लादेश ए और इंडिया ए के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक वनडे मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना फ्लॉप साबित हुए। लगभग तीन महीने के ब्रेक के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटे रैना इस मैच में केवल 16 रन ही बना सके। रैना ने अपनी पारी के दौरान 28 गेंदों का सामना किया । इनमें से रैना ने 3 गेंदों को सीमारेखा से बाहर भेजा। रैना को बांग्लादेशी गेंदबाज नासिर हुसैन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।

रैना पिछले कुछ महीनों से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर थे हालांकि वह नीदरलैंड्स में वहां की टीम के साथ जमकर प्रैक्टिस कर रहे थे। तीन वनडे मैचों की यह सीरीज साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले काफी अहम मानी जा रही है।

इसलिए अहम है सीरीज रैना के साथ ही इंडिया A के कई प्लेयर्स इस तीन मैचों की सीरीज के जरिए सिलेक्शन का दावा पुख्ता करना चाहेंगे। इनमें करुण नायर, केदार जाधव, मनीष पांडे, धवल कुलकर्णी, कर्ण शर्मा और कैप्टन उन्मुक्त का नाम शामिल है। जाधव और पांडे ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी और साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए घोषित 30 संभावित प्लेयर्स में भी शामिल हैं।

संदीप पाटिल की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन T20 और 5 वनडे मैचों के लिए जब टीम का सिलेक्शन करने बैठेगी तब सभी सीनियर प्लेयर्स की उपलब्धता के बावजूद कुछ स्थानों के लिए प्लेयर्स के पास टीम में जगह बनाने की गुंजाइश होगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times