29 मई से शुरू होगी अनंत-राधिका की सेकेंड प्री-वेडिंग सेरेमनी:रोम और कांस घूमेंगे मेहमान, क्रूज पर करेंगे पार्टी; सामने आए इंटीरियर वीडियोज

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट की सेकेंड प्री-वेडिंग सेरेमनी 29 मई से शुरू होगी। चार दिनों के इस इवेंट का शेड्यूल भी सामने आ चुका है। इवेंट में पहले दिन वेलकम लंच और स्टारी नाइट इवेंट होगा। दूसरे दिन सभी रोम सिटी का टूर करेंगे साथ ही क्रूज पर डिनर और टोगा पार्टी होगी। तीसरे दिन सभी कांस पहुंचेंगे और यहां भी क्रूज पर पार्टी होगी। चौथे यानी आखिरी दिन इटली के पोर्टोफिनो का टूर करेंगे। यह सेकेंड प्री-वेडिंग सेरेमनी जिस क्रूज पर होगी, उसका नाम ‘सेलिब्रिटी एसेंट’ है। ये माल्टा में बना है। ये 29 मई को इटली के पालेर्मो पोर्ट से रवाना होगा और 4380 किलोमीटर का सफर कर सदर्न फ्रांस पहुंचेगा। क्रूज के इंटीरियर्स और गेस्ट की तस्वीरें सामने आईं इसी बीच सोशल मीडिया पर ‘सेलिब्रिटी एसेंट’ के इंटीरियर्स की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इसके अलावा ईशा अंबानी की फैमिली मेंबर अहिल्या मेहता की स्पेन से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सभी गेस्ट क्रूज ट्रिप शुरू होने से एक दिन पहले स्पेन पहुंचकर एंजॉय कर रहे हैं। ग्लोबल पॉप-सिंगर शकीरा करेंगी परफॉर्म वहीं एक रिपोर्ट की मानें तो इस सेकेंड प्री-वेडिंग सेरेमनी में ग्लोबल पॉप-सिंगर शकीरा परफॉर्म करेंगी। सुनने में आया है कि वो इस प्राइवेट इवेंट में परफॉर्म करने के लिए 10 से 15 करोड़ रुपए चार्ज करेगी। इससे पहले जामनगर में हुए पहली प्री-वेडिंग सेरेमनी में इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना ने परफॉर्म किया था। कुछ इस तरह है 4 दिनों की इस सेकेंड प्री-वेडिंग सेरेमनी का शेड्यूल… देश से रवाना हुए कई सेलेब्स इस इवेंट में शामिल होने के लिए इंडिया से बॉलीवुड के कई सेलेब्स इटली के लिए रवाना हो चुके हैं। इस लिस्ट में शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और आलिया भट्‌ट जैसे एक्टर्स के नाम शामिल हैं। सेरेमनी में इटली और फ्रांस के बीच समंदर में क्रूज पर सफर करते हुए जश्न मनाया जाएगा। 3279 पैसेंजर कैपेसिटी वाला क्रूज है ‘सेलिब्रिटी एसेंट’ ये क्रूज 5-स्टार सुविधाओं वाला एक तैरता हुआ रिसॉर्ट है। इसे 1 दिसंबर 2023 को माल्टा में लॉन्च किया गया है। इस क्रूज की पैसेंजर कैपेसिटी 3279 है, लेकिन प्री-वेडिंग सेरेमनी में 800 गेस्ट होंगे। इनमें 300 तो VVIP होंगे। इन मेहमानों की खातिरदारी के लिए 600 हॉस्पिटैलिटी स्टाफ होंगे। यूरोपियन टूर ऑपरेटर कंपनी अलोस्ची ब्रदर्स इसकी व्यवस्था संभालेगी। पहले मियामी से क्रूज मंगवाने वाले थे अंबानी सूत्रों के मुताबिक अंबानी परिवार पहले मियामी से क्रूज मंगवाने वाला था, लेकिन फ्रांस में उस क्रूज को पार्क करने में दिक्कत आती। इसलिए अब मियामी की जगह माल्टा से ‘सेलिब्रिटी एसेंट’ क्रूज मंगवाया गया है। इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए क्रूज बदला गया:पार्किंग प्रॉब्लम के चलते मियामी नहीं, माल्टा से लाया गया क्रूज; 12 विमानों से इटली पहुंचेंगे 800 गेस्ट मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चंट की जुलाई में शादी होनी है। इससे पहले दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी 28 मई से 30 मई तक होगी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर