25 बच्चों को वीरता सम्मान: 16 साल के नमन ने नदी में डूबते बच्चे को बचाया; देहरादून में भाई को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ा सुमित
|नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सोमवार को बच्चों राष्ट्रीय बाल वीरता सम्मान देंगे। समारोह 4 बजे होगा। सम्मान पाने वालों में 13 लड़के और 12 लड़कियां हैं। 4 बच्चों को मरणोपरांत ये पुरस्कार दिया जा रहा है। Dainikbhaskar.com संवाददाता मनोज शर्मा ने इन बहादुर बच्चों से बात की। पढ़ें- बच्चों की जांबाजी की कहानियां… 1# 7 साल के बच्चे को बचाने के लिए 12 फीट गहरे पानी में कूद गए नमन – उम्र: 16 साल – घटना का दिन: 2 जुलाई, 2015 – अमन दिल्ली के पीतमपुरा में रहते हैं। – क्या हुआ था उस दिन: घटना हरियाणा के सोनीपत की है। नमन अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ था। – नमन के मुताबिक, " उस दिन काफी गर्मी थी मैं अपने भाई के साथ नहर में नहाने जा रहा था। तभी मैने देखा कि एक 7 साल का बच्चा पानी में डूब रहा है। उसके मुंह में पानी भर गया था।" – "मुझे बचपन से ही तैरना आता है। मैं तुरंत पानी में कूद गया। पानी करीब 12 फीट गहरा था। मैने बच्चे को पकड़ा और किसी तरह से किनारे पर लाया और उसके अंदर से पानी निकाला। भगवान का शुक्र था कि वह बच गया।" 2# भाई को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गया 15 साल का सुमित ममगई -…