24 सालों में सबसे भयानक ऐक्सिडेंट, 8 भारतीयों की मौत

लंदन
दक्षिणी इंग्लैंड के राजमार्ग पर दो ट्रकों की टक्कर के बीच एक मिनीबस के आ जाने से एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। इसमें 2 महिलाओं सहित 8 भारतीयों की मौत हो गई। यह सड़क हादसा ब्रिटेन में बीते 24 सालों का सबसे भयानक सड़क हादसा बताया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना रविवार देर रात बकिंघमशायर में न्यूपोर्ट पगनेल के पास राजमार्ग एम1 पर हुई। हादसे में मरने वाले सभी विप्रो कर्मचारी मिनीबस में थे। मिनी बस को दोनों ट्रकों के बीच आ गई। लंदन में भारतीय उच्चायोग ने कहा है कि दुर्घटना से प्रभावित होने वाले लोगों को हम हर संभव मदद पहुंचा रहे हैं।

घटनास्थल से दोनों ट्रक के चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनपर खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाने के कारण हुई मौतों का मामला दर्ज किया गया है। थेम्स वैली पुलिस ने कहा कि 31 वर्षीय रिसजार्ड मासीअरक और 51 वर्षीय डेविड वागस्टाफ पर खतरनाक ढंग से वाहन चलाने से हुई 8 लोगों की मौत का आरोप लगाया गया है।

मासीअरक पर तय सीमा से अधिक शराब पीकर लापरवाह ढंग से वाहन चलाने का भी आरोप लगाया गया है। उसे पुलिस हिरासत में रखा गया है और उसे हाई वाइकोंब मैजिस्ट्रेट की अदालत के सामने पेश किया जाएगा। खतरनाक ढंग से वाहन चलाने के आरोपी वागस्टाफ को जमानत दे गई है और उसे 11 सितंबर को मिल्टन केयन्स मैजिस्ट्रेट की अदालत के सामने पेश होना है।

थेम्स वैली पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘यह आरोप रविवार तड़के 3:15 बजे से कुछ समय पहले हुई एक टक्कर के संबंध में लगाए गए हैं, जिसमें 6 पुरुष और दो महिलाओं की मौत हो गई है। दुर्घटना में 4 लोगों को चोटें भी आईं हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

विप्रो लिमिटेड के यूके/यूरोप के प्रमुख रमेश फिलिप ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘हम बेहद दुखी मन से अपने तीन सहयोगियों, कार्तिकेयन रामसुब्रमण्यम, ऋषि राजीव कुमार, और विवेक भास्करण की भयानक सड़क हादसे में मौत की पुष्टि करते हैं। एक अन्य सहयोगी मनोरंजन पन्नीरसेल्वम गंभीर रूप से चोटिल हैं। हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।’

मिनीबस के चालक की पहचान भारतीय मूल के सिराक जोसफ के तौर पर की गई है। जोसफ केरल के थे और ब्रिटेन में 15 साल से रह रहे थे। उनकी उम्र 52 साल थी। मिनीबस में सवार अन्य लोग चेन्नै से आए थे। खबरों के मुताबिक इन लोगों न नोटिंगघम में रह रहे परिवार के साथ लंदन घूमने के लिए यह बस किराए पर ली थी।

पांच वर्षीय एक बच्ची, एक महिला और एक पुरुष को जानलेवा चोटें आई हैं जबकि एक अन्य महिला को गंभीर चोटें आई हैं। इन सबका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। साउथ सेंट्रल ऐंबुलेंस सवर्सि ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों को मिल्टन केनेस, कोवेंटरी और बर्मिंघम के अस्पतालों में ले जाया गया। दुर्घटनास्थल से ली गई तस्वीरों में वाहनों को हुई भयानक क्षति को देखा जा सकता है। इसमें फेडएक्स का एक वाहन और एआईएम लॉजिस्टिक्स का एक वाहन शामिल है। एआईएम लॉजिस्टिक्स के निदेशक इस्माइल एल्मागदोब ने कहा हम मृतकों के परिवार और हादसे में घायल हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें