23 साल के यूट्यूबर का अनोखा जॉब ऑफर, कहा- ज्वाइन कर लो, टॉप मार्केट सैलरी और कमाई का हिस्सा दूंगा
|बेंगलुरु में 23 साल के यूट्यूबर 2022 में BITS गोवा से पढ़ाई छोड़ दी थी। अब उन्होंने चीफ ऑफ स्टाफ की पोस्ट के लिए जॉब ऑफर की है। उन्होंने इसको लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया उन्होंने लिखा उम्मीदवार के पास कॉन्टेंट मार्केटिंग डेटा एनालिस्ट ट्रेंड प्रिडिक्शन और इफेक्टिव राइटिंग स्किल में एक्सपर्टीज होनी चाहिए। यूट्यूबर ने आगे लिखा चुने गए उम्मीदवार को अत्यधिक पैकेज मिलेगा।