21 विधायक बनेंगे संसदीय सचिव
|विस, नई दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने शुक्रवार को ऐलान किया कि सरकार को सहायता करने के लिए 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाया जाएगा। इन संसदीय सचिवों को मिनिस्टर के साथ ऑफिस दिया जाएगा। सिसौदिया ने कहा कि इन संसदीय सचिवों को गाड़ी तब मिलेगी जब उन्हें कहीं बाहर सरकारी काम के लिए जाना होगा। इन सभी संसदीय सचिवों का मंत्री का दर्जा होगा। इनके लिए गाइडलांइस भी तैयार की जा रही हैं। डिप्टी सीएम का कहना है कि सरकार के पास बहुत काम है इसलिए काम को जल्द पूरा करने के लिए इतनी संख्या में संसदीय सचिव बनाए जा रहे हैं। याद रहे पहले 15 संसदीय सचिव बनाने की बातचीत चल रही थी। ऐसा भी माना जा रहा है कि इतने सारे संसदीय सचिव बनाने पर सरकार पर एक्स्ट्रा बोझ भी पड़ सकता है। शीला सरकार में केवल 3 संसदीय सचिव थे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।