2019 तक बंद होंगे इंडोनेशिया के सभी वेश्यालय, अभी ऐसी है यहां की LIFE
|इंटरनेशनल डेस्क. इस्लामिक कंट्री इंडोनेशिया ने 2019 तक सभी ब्रॉथल्स (वेश्यालय) को बंद करने का टारगेट रखा है। इस कड़ी में बीते दिनों राजधानी जकार्ता के सैंकड़ों ब्रॉथल्स तोड़ दिए गए। कालीजोडो डिस्ट्रिक्ट में हुई इस कार्रवाई के दौरान पांच हजार सिक्युरिटी मेंबर्स की तैनाती थी। सुराबाया शहर में है साउथईस्ट एशिया का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया… – इंडोनेशियन गवर्नमेंट इस इलाके को 2014 में ही बंद करना चाहती थी। – हालांकि, उस दौरान यहां रहने वाले लोगों ने सरकार के इस कदम का काफी विरोध किया था। – ये इलाका 'डॉली लेन' नाम से मशहूर है। 1970 में इसकी शुरुआत छोटे-छोटे ब्रॉथल्स से हुई थी। गवर्नमेंट ने की थी स्किल ट्रेनिंग की पेशकश – सोशल अफेयर्स मिनिस्ट्री के मुताबिक, कालीजोडो में वेश्यालयों पर कार्रवाई से पहले वहां की सेक्स वर्कर्स को सोशल वर्क फैसिलिटी के तहत स्किल ट्रेनिंग की पेशकश की गई थी। – हालांकि, मिनिस्ट्री का कहना है कि इस ऑफर के लिए अभी तक कोई भी सेक्स वर्कर आगे नहीं आई है। – न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, 2010-13 के बीच गवर्नमेंट…