2018 तक हर गांव में ब्राडबैंड पहुंचाएगी सरकार
|. भारत का लक्ष्य साल 2018 तक देश के हर गांव तक उच्च गति की डिजिटल कनेक्टिविटी पहुंचाना है। वह इस क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता को अन्य देशों के साथ भी साझा करना चाहती है। दूरसंचार उपकरण एवं सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (टीईपीसी) द्वारा यहां आयोजित वैश्विक स मेलन में दूरसंचार सचिव जे. एस. दीपक ने कहा कि भारत का दूरसंचार विभाग सार्वभौमिक सेवा दायित्व (यूएसओ) फंड के तहत साल 2018 तक देश के हर गांव में हाई-स्पीड ब्राडबैंड पहुंचाने के काम में जुटी है।
Patrika : India’s Leading Hindi News Portal